सितंबर 16, 2015

जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

मनोज यादव की रिपोर्ट:- सहरसा विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर सहरसा के जिलाधिकारी, विनोद कुमार सिंह गुंजियाल ने सलखुआ प्रखंड  के कई मतदान केन्द्रों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिये. जिलाधिकारी श्री गुंजियाल ने मतदान केन्द्रों का स्थल जायजा लेने के साथ साथ सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल पदाधिकारी, सुमन प्रसाद साह और  सलखुआ बी.डी.ओ.  विभेष आन्नद को कई दिशानिर्देश भी दिये. सलखुआ प्रखंड के गोरदह, पिपरा,बगेवा, वहुअरबा समेत कई मतदान केन्दों का जायजा लिया. 
जाहिरतौर इस क्षेत्र में यदि शांतिपूर्ण चुनाव कराना है तो पहले से ही सुरक्षा चाकचौबंद करना होगा और सहरसा जिला प्रशासन किसी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।