*वे कोई फुटबॉल नहीं, जो किक मारकर कोई कार्नर कर दे ..
*वे कोई कंडोम नहीं,जिसका कोई.इस्तेमाल करे..
*उनकी रचना पर्वत पुरुषः दसरथ की चोरी कर के मांझी द माउंटेनमैन फिल्म बनायी गयी है...
* फिल्म के निर्माता केतन मेहता सहित फिल्म से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लोगों पर बहुत जल्द मुकदमा..
मुकेश कुमार सिंह:- एक मामले में पेशी के लिए सहरसा मंडल कारा से सहरसा न्यायालय आये सांसद आनंद मोहन ने सहरसा टाईम्स से खास बात की जिसमें उन्होनें कई तल्ख़ और विवादित बयान दिए.
आनंद मोहन सिंह के साथ मुकेश सिंह- सहरसा टाइम्स |
सहरसा टाइम्स का सवाल- सारे राजनेता उनका इस्तेमाल करते हैं और फिर उनको हासिये पर छोड़ देते हैं. आनन्द मोहन - कड़े अंदाज में जबाब दिया और कहा की "वे कोई कंडोम नहीं जिसका कोई.इस्तेमाल करे". आनद मोहन सीबीएससी पाठ्यक्रम में शामिल मधुरिका हिंदी पाठमाला, जिसमेंं पढ़ाई जाने वाली उनकी रचना पर्वत पुरुषः दसरथ को लेकर सवाल खड़े किये और कहा की उनकी रचना की चोरी कर के "मांझी द माउंटेनमैन" फिल्म बनायी गयी है. वे फिल्म के निर्माता केतन मेहता सहित फिल्म से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लोगों पर बहुत जल्द मुकदमा करने जा रहे हैं. बताते चलें की सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आगामी विधान सभा चुनाव में शिवहर से हम पार्टी की प्रत्यासी हैं. दस वर्ष जेल में बिताने के बाद भी पूर्व सांसद आनंद मोहन का निसंदेह आज भी कम से कम बिहार की सक्रिय राजनीति में एक मजबूत हस्तक्षेप है.अपने समर्थकों के दम पर आनद मोहन आज भी कितने नेताओं को विधान सभा तक पहुंचाने और उन्हें वहाँ पहुँचने से रोकने का दम रखते हैं,इसमें कहीं कोई शक--शुब्बा नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.