कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- सहरसा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ी समाज के द्धारा अजब रंगीला गजब रंगीला, दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव बड़े धूम धाम से आयोजित की गयी. इस मौके पर स्थानीय सब्जी बजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाहरी कलाकारों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भजन संकीर्तन व नृत्य की प्रस्तुति की गयी. महोत्सव में सबसे पहले अहले सुबह 7 बजे एक विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया. निशान शोभा यात्रा स्थानीय शंकर चौक मंदिर के प्रांगण से निकल कर शहर के विभिन्न बाजारों से गुजर कर बड़ी दुर्गा स्थान स्थलपर पहुंच महोत्सव में बदल गया. महोत्सव में भव्य पंडाल जहां भक्तजनो के लिए बनाई गयी वही शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा श्रद्धा व भाव रात भर चली सांस्कृतिक भजन संकीर्तन व नृत्य में लोगभाव बिभोर हो गये. महोत्सव में बनारस, इलाहाबाद, वृन्दावन कलकत्ता,बंबई आदि जगहों से कलाकारों को मंगाया गया. इस दो दिवसीय महोत्सव को मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं व मारवाड़ी महिला के सदस्या ने स्वयं सेवक बन कर हर आने वाले श्रद्धालुओं, भक्तजनो की देखरेख सेवा व सुरक्षा में भी जुटे रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक व नृत्य करने वाले कलाकारों की एक से एक प्रस्तुति से श्रद्धालु लगातार दो दिनों तक रात भर झूमते रहे. इस दो दिवसीय महोत्सव की सफलता के लिए आयोजन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, शौरभ दहलान, राजेश पचेरिया, प्रकाश पचेरिया, युगल भीमसेरिया, राजेश यादुका, श्रवण खेतान, लड्डू यादुका, चीकू आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.