--- पटना के गांधी मैदान में बैठेंगे उपवास पर----
कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- जिले में अपनी विभिन्न मांगो लेकर नियोजित शिक्षको ने सरकार से आमने सामने होने के लिए आंदोलन को तेज कर दिया है.पिछले दिनों इन शिक्षको ने अपने अपने विद्यालयों में काम काज को भी ठप्प कर शहर में एकजुट होकर धरना व प्रदर्शन को अपना हथियार बनाया है. इन शिक्षको ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ,सहरसा के बैनर तले विशाल मोटर साईकिल जत्था निकाल प्रदर्शन किया गया जिसमे महिला व पुरुष नियोजित शिक्षक/शिक्षिका अलग-अलग जत्था बनाकर प्रदर्शन में कदम से कदम मिलाकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरकर नियोजित शिक्षको की चार सूत्री मांगो को अनसुनी करने के विरोध में सरकार के विरुद्ध नारेवाजी करते हुए समाहरणालय के समक्ष सभा में तब्दील हो गया.
इस मौके पर संघ के प्रधान सचिव नुनुमणि सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षको के वेतनमान सेवा शर्त और स्थानांतरण नियमावली संसाधन के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्धारा पत्र स्मार- पत्र राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं मिलकर सरकार से कई बार मांगो को पूरा करने के लिए कहा गया है लेकिन सरकार हमेशा से टालमटोल कर रही है जबकि संघ सरकार को यह भी बताया कि शत-प्रतिशत नामांकन और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की पूर्ति के लिए यह आवश्यक है कि पूर्व के शिक्षको तथा नियोजित शिक्षको के बीच की खाई को पाट कर एक करना होगा जबतक ऐसा नही होगा तबतक गुणवत्ता परक शिक्षा बेईमानी होगी।
उन्होंने कहा कि बगल के उत्तर प्रदेश में शिक्षको के पद रिक्त होने पर नियोजित शिक्षको को वरीयता के कर्म में स्थायी करने की प्रक्रिया अपनाई जाती है लेकिन बिहार सरकार प्रत्येक वर्ष स्थायी रिक्तियों को समाप्त कर राज्य में गंभीर स्थिति पैदा कर शिक्षको में असंतोष पैदा कर रही है अगर सरकार की नियत साफ है तो उदारता पूर्वक सरकार सामान काम के लिए सामान वेतनमान देने की घोषणा करे यह भी कहा गया कि इसके बावजूद सरकार हमारी मांगो को स्वीकार नही करती है तो 16 अप्रैल 2015 को पटना के गांधी मैदान हजारों की संख्यां में उपवास पर बैठेंगे।
इस प्रदर्शन के माध्यम से अपने मांगो का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी शशिभूषण कुमार को समर्पित किया. समर्पित ज्ञापन में मुख्य रूप से सामान काम के लिए सामान वेतनमान देने, नियोजम शब्द समाप्त कर स्थानांतरण नियमावली बनाने, नियमित शिक्षको की भांति प्रोन्नति, वेतन भुगतान नियमित करने की मांग शामिल है. इस मौके पर संघ के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद यादव, वरीय उपाध्यक्ष गीता वर्मा,अरुण कुमार झा, शिव कुमार झा, किशोरी साह, ललन कुमार यादव, रंजन कुमार सिंह , जय नारायण सिंह, कैलु पासी व प्रवक्ता रेवती रमन सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.