रिपोर्ट चन्दन सिंह : दिल दे दिया है,जान तुझे देंगे,दगा नहीं करेंगे सनम.जब--जब प्यार प़र पहरा हुआ है,प्यार और भी गहरा,गहरा हुआ है.सहरसा रेल थाना में पुलिस की कैद में पड़े दो प्रेम दीवाने को देखकर बरबस ये तराने लव प़र तैरने लगे हैं.मासूम प्यार की गिरफ्त में आये किशोर वय के दो प्रेमी जोड़े दिल्ली से भागकर सहरसा तो आये लेकिन इनके प्यार प़र किसी की काली नजर लग गयी और ये रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दिल्ली के विकासपुरी की रहने वाली अन्नू को सहरसा के राजू से बेपनाह मुहब्बत थी.बीते सात अगस्त को अन्नू ने मर्यादा की सारी दीवारें और रिवायतों की सारी बंदिशें तोड़ डाली और वह अपने घर से राजू के साथ फरार हो गयी.कल रात यह प्रेमी जोड़ा पटना पहुंचा लेकिन पटना में इनके पीछे कुछ गुंडे लग गए.किसी तरह जान छूटी तो वे पटना से कोसी एक्सप्रेस से सहरसा के लिए रवाना हुए.पटना से पुलिस वालों की की बद्नाजर भी इनपर टिकी रही और वे इस जोड़े प़र खूब फब्तियां कसते रहे.आधे रास्ते में बेगुसराय रेल पुलिस ने इन्हें सहरसा रेल पुलिस के हवाले कर दिया.इस प्रेमी जोड़े की मानें तो जब ये सहरसा पहुँचे तो सहरसा रेल पुलिस ने उनके साथ ना केवल बदतमीजी की बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ भी की.खासकर लड़की तो एक तरह से पुलिस को वर्दी वाला गुंडा बता रही है.सहरसा टाइम्स ने इस आरोप को गंभीरता से लिया और आलाधिकारियों से बात कर इस लड़की को तत्काल यहाँ से हटवाकर महिला थाना में रखने का इंतजाम कराया.लड़की के पिता दिल्ली से सहरसा के लिए रवाना हो चुके हैं.इस प्रेमी जोड़े ने सांई मंदिर दिल्ली में शादी भी रचा ली है.रब जाने आगे इनका क्या होगा.
प्रेम गुनाह नहीं है लेकिन सामाजिक मर्यादा और कानूनी दायरा अपने तरीके से प्रेम को अनुशासित करता है.विकासपुरी थाने में लड़की के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है.लड़की के परिजन दिल्ली से सहरसा आ रहे हैं.आगे इस प्रेम का क्या हस्र होगा कयास लगाना फिलवक्त मुमकिन नहीं है.लेकिन इस मामले में पुलिस के रवैये ने कई सवाल जरुर खड़े किये हैं जिससे शख्ती से निपटने की जरुरत है.
प्रेम गुनाह नहीं है लेकिन सामाजिक मर्यादा और कानूनी दायरा अपने तरीके से प्रेम को अनुशासित करता है.विकासपुरी थाने में लड़की के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है.लड़की के परिजन दिल्ली से सहरसा आ रहे हैं.आगे इस प्रेम का क्या हस्र होगा कयास लगाना फिलवक्त मुमकिन नहीं है.लेकिन इस मामले में पुलिस के रवैये ने कई सवाल जरुर खड़े किये हैं जिससे शख्ती से निपटने की जरुरत है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.