अगस्त 17, 2012

महिला तस्कर अपने महबूब के साथ गिरफ्तार

शातिर लेडी डॉन उसके सहयोगी युवक
रिपोर्ट चन्दन सिंह  एक सप्ताह के भीतर सहरसा पुलिस को आज दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी.गुप्त सूचना के आधार प़र आज शाम सहरसा पुलिस ने एक शातिर लेडी डॉन को उसके सहयोगी युवक के साथ सदर थाना के चांदनी चौक से 22,500 नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्त में आये ये तस्कर जाली नोट कुंदन सिंह गिरोह से लेकर जनकपुर और अन्य जगहों प़र खपाते थे.बताना लाजिमी है की कुंदन सिंह इसी साल अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ करीब दो लाख जाली नोट के साथ सहरसा के एक होटल से गिरफ्तार हुआ था.यहीं नहीं शातिर तस्कर कुंदन सिंह पहले भी 2009 में एक लाख ग्यारह हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार हुआ था.कुंदन सिंह फिलवक्त सहरसा जेल में बन्द है.पुलिस सूत्रों की मानें तो आज गिरफ्त में आई लेडी डॉन के तार बंगाल और नेपाल से जुड़े होने की संभावना है.जाहिर तौर प़र पुलिस को मिली यह एक बड़ी कामयाबी है. -सदर थाने में मुंह ढंके यह महिला शातिर लेडी डॉन पुष्पा है.लम्बे समय से यह जाली नोट के तस्करी का कारोबार कर रही है.यह विधवा है लेकिन कमसिन और हसीन है.इसने संतोष यादव नाम के एक युवक को पिछले तीन साल से अपने प्रेमपाश में फांसकर,इसके साथ मिलकर जाली नोट का कारोबार कर रही है.आज शाम को सहरसा पुलिस ने इस तस्कर जोड़े को चांदनी चौक के एक होटल से खाते वक्त गिरफ्तार कर लिया.पूछने प़र यह लेडी डॉन बताती है की यह जाली नोट कुंदन सिंह गिरोह के लोगों से लेती थी और उसे जनकपुर ले जाकर खपाती थी.उसकी मानें तो यह धंधा उसने महज दो महीने से शुरू किया है वह भी अपने आशिक संतोष यादव के कहने प़र.अभीतक वह महज सत्तर हजार रूपये का ही कारोबार कर सकी है.इधर संतोष यादव खुद को बेकसूर और पुष्पा को सरगना बता रहा है.सच्चाई यह है की पुष्पा यह कारोबार पिछले कई वर्षों से कर रही है और यह कुंदन सिंह गिरोह की सक्रिय सदस्या नहीं बल्कि कुंदन सिंह के जेल जाने के बाद उसके जाली नोट का पूरा कारोबार यही चलाती है.इस महिला के संपर्क बंगाल और नेपाल के शातिर जाली नोट के कारोबारियों के साथ हैं.
पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है.एक सप्ताह के भीतर सहरसा पुलिस ने दो बड़े कारनामे कर दिखाए हैं.बीते 14 अगस्त को एक किराना स्टोर से चोरी हुए तीन लाख रूपये में से पुलिस ने ना केवल करीब पौने दो लाख रूपये बरामद किये थे बल्कि दो शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया था.जाली नोट के तस्कर को गिरफ्तार करने से पुलिस की छाती और चौड़ी हो गयी है.

1 टिप्पणी:


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।