जनवरी 23, 2012

व्यवसायी के घर गोलीबारी

आज सुबह करीब नौ बजे मोटरसाईकिल प़र सवार दो बेख़ौफ़ अपराधियों ने नवहट्टा बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी दिलीप चौधरी के घर कारबाईन से गोलीबारी की.किस्मत अच्छी थी की इस जानलेवा हमले में ना केवल व्यवसायी बाल बच गए बल्कि किसी तरह का बड़ा नुकशान नहीं हुआ.इस घटना को लेकर आंदोलित व्यवसायी और स्थानीय लोगों ने बाजार बन्द कराके मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.लेकिन इस बार पिछली घटनाओं से सीख लेते हुए बिना समय गंवाए पहले पुलिस अधीक्षक दल--बल के साथ घटनास्थल प़र पहुँचे फिर सदर एस.डी.ओ पहुँचे.पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित व्यवसायी और आंदोलित लोगों के गुस्से को शांत कराने के लिए तुरंत नवहट्टा थानाध्यक्ष डी.एन.रॉय को लाईन हाजिर कर दिया उसके बाद जिले की सीमा सील कर पुलिस की कई टुकड़ी बनाकर आरोपी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू करा दी.पुलिस अधीक्षक ने अपराधी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित व्यवसायी की सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया.इधर व्यवसायी का पूरा परिवा दहशत में है.बताना लाजिमी है की बीते वर्ष 23 जून को इसी व्यवसायी से रोहित झा नाम के अपराधी ने अपने बड़े भाई राहुल झा और दो अन्य अपराधियों के साथ मिलकर 2 लाख की रंगदारी मांगी थी.रंगदारी नहीं देने प़र अपराधियों ने ताबड़--तोड़ गोलियां बरसाई थी लेकिन यह व्यवसायी उस समय किसी तरह बच निकला था.उस काण्ड को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने नवहट्टा थाना में काण्ड दर्ज करवाया था जिसमें रोहित झा का बड़ा भाई राहुल झा और एक अन्य अपराधी फिलवक्त अभी जेल में है.अपने भाई के जेल में रहने से खफा रोहित अक्सर दिलीप चौधरी को मुकदमा उठाने के लिए धमकी देता था.मुकदमा नहीं उठाने की वजह से आज रोहित झा ने व्यवसायी को ठिकाने लगाने की गरज से गोलीबारी की.अभी पुलिस के जवान व्यवसायी के घर तैनात कर पुलिस कारवाई में जुटी हुई है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।