बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गाँव की एक खेत में 35 वर्षीय युवक की लाश मिली.धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया था.मृतक डोमी राम सौर बाजार थाना के ईटहरा पंचायत के रामपुर गाँव का रहने वाला था.पुलिस ने जहां लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है वहीँ मृतक की बेबा के फर्द बयान प़र बिहरा थाना में काण्ड दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.मृतक के परजनों का कहना है की ईटहरा पंचायत के मुखिया संजय साह से मृतक डोमी राम की पिछले चार साल से जमीनी विवाद चल रहा था और संजय साह ने ही डोमी की हत्या की है.पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संजय साह की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. डोमी के परिजन साफ़--साफ़ कह रहे हैं की ईटहरा के मुखिया संजय साह से डोमी की चार साल से रंजिश थी.कल डोमी साह केश के सिसिले में सहरसा कोर्ट आये थे लेकिन रात वे वापिस अपने गाँव नहीं लौटे और उनकी हत्या की खबर उनके गाँव पहुंची.मृतक का बेटा कह रहा है की संजय साह ने ही उसके पिता की गर्दन काटकर ह्त्या की है.
मोहम्मद रहमान,पुलिस अधीक्षक,सहरसा |
इधर लगातार महादलितों की हो रही हत्या से दलित और महादलित समुदाय के लोग ना केवल खासे नाराज हैं बल्कि नीतीश सरकार की चूलें तक हिलाकर रखने की हुंकार भर रहे हैं.इनका कहना है की दलित और महादलित को सरकार ठगने में लगी हुई है.
इधर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा की घटनास्थल प़र शराब की बोतलें और गिलास भी रखे हुए थे.उनकी नजर में पहले शराब का दौर चला है फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.बिहरा थाना में मृतक की पत्नी के बयान प़र काण्ड दर्ज का लिया गया है.उन्होनें संजय साह की गरफ्तारी का आदेश दे दिया है.
एक महादलित इस दुनिया को अलविदा कह चुका है.आगे देखने वाली बात यह होगी पुलिस इस मामले के पटाक्षेप में कितनी तेजी दिखाती है और आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर और कैसी--कैसी कारवाई करती है.जाहिर तौर प़र आगे इस मौत प़र सियासत के साथ--साथ रसूख और पैसों का भी बड़ा खेल होगा जो जांच को निश्चित रूप से प्रभावित करेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.